Skip to main content

Posts

Funny Bank Jokes Collection 26 Nov 2019

एक बड़ी ही सुन्दर महिला जो अक्सर एक बैंक में आया करती थी...,😺😸😆😆 : उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से बड़े ही प्रभावित थे...,😜😜😜😜 : और उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे..., : 🤑😛😝सबने मिलकर कैशियर को कह रखा था.. जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना, : "चैक आया रे" :💎😛😝😆😆😆😝 जब ऐसा 2-4 बार हुआ तो उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है., : एक दिन जैसे ही वो आई... : केशियर जोर से चिल्लाया... : "चेक आया रे...." : वो महिला धीरे-से शरमाई फिर मुस्कुराई.. : और अपना मंगलसूत्र दिखा कर जोर से बोली... : पर Account Payee है रे.!" 😊😂😂😂😂 ------------------------------------------------------------------------ 😃😃 *स्टेटबैंक की कहानी :* ज़रूरी नहीं कि *पापों के प्रायश्चित के लिए* दान पुण्य ही किया जाए। *स्टेट बैंक में खाता* *खुलवा कर भी*  प्रायश्चित किया जा सकता है.. छोटा मोटा पाप हो, तो  *बैलेंस पता करने चले जाएँ।* चार काउन्टर पर धक्के खाने के बात पता चलता है, कि *बैलेंस गुप्ता मैडम बताएगी।* *गुप्ता मैडम का काउन्टर कौन सा है,*  ये ...

Funny Politician Joke: मैं बरबाद होना चाहता हूं

Medical report से पता चला कि नेताजी को एड्स हो गया है। नेताजी के तो तोत्ते उड़ गये। वो फटाक से समझ गये कि ये उनकी उस नयी समर्थक की देन है जिनका वो पिछले कुछ महीनों से राशनकार्ड बनवा रहे थे। क्षुब्ध होकर उन्होंने उसे फोन किया और बोले - कमीनी तुझे एड्स था और तूने मुझे बताया भी नहीं। नीच औरत तूने मुझे बर्बाद कर दिया। महिला बोली - मैने तुम्हें चेताया था नेताजी पर तुम तो हीरो बन रहे थे। नेताजी बोले-कब...कब चेताया था। महिला ने बताया - मैने तुम्हें कहा था 'मेरे करीब मत आओ मैं तुम्हें बरबाद कर दूंगी।'  और तब तुम डीनो मारियो बनकर नहीं फुसफुसाये थे  'मैं बरबाद होना चाहता हूं"!

Corporate Truth: जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅

जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅 उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी थी जो समय से आती जाती थी और फैक्ट्री का सारा काम अकेले करती थी🐜 टाइगर का बिजनेस बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चल रहा था। एक दिन टाइगर ने सोचा ये अकेली चींटी इतना सुंदर काम कर रही है अगर इसको किसी एक्सपर्ट के अंडर में रख दूँ तो और बेहतर काम कर सकती है।  ये खयाल मन मे आते ही टाइगर ने एक मधुमक्खी को प्रोडक्शन मैनेजर अपॉइंट कर दिया।🐝  मधुमक्खी को कार्य का बहुत अनुभव था और वह रिपोर्ट्स लिखने में भी बहुत होशियार थी।  मधुमक्खी ने टाइगर से कहा कि सबसे पहले हमें चींटी का वर्क शेड्यूल बनाना है फिर उसका सारा रिकार्ड प्रोपरली रखने के लिए मुझे एक सेक्रेटरी चाहिए होगा।  टाइगर ने खरगोश को सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट कर दिया।🐇  टाइगर को मधुमक्खी का कार्य पसंद आया उसने कहा कि चींटी के अब तक कंप्लीट हुए सारे कार्य की रिपोर्ट दो और जो प्रोग्रेस हुई है उसको ग्राफ से शो करो।  मधुमक्खी ने कहा ठीक है मगर मुझे इसके लिए कंप्यूटर,लेज़र प्रिंटर और प्रोजेक्टर चाहिए होगा🖥📽🖨  इस सबके लिए टाइगर ने एक कंप्यूटर डिपार्टमें...

Veg Hindi Husband-Wife Jokes Collection 8 Aug 2018

दाम्पत्य गुदगुदी- शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी पुलकित होकर बोली: "आप बिलकुल भी नहीं बदले। वैसे के वैसे ही भोले-भाले, वैसे ही शांत, एकदम पहले जैसे ही हैं।" पति भी भावुक होकर बोल ...

Happy Friendship Day Messages Collection 05 August 2018

Dear Friends, 🍀💚🍀                                                            ɪ mɪss You.                    ɪ ʟove You!                                            ɪ ʟɪke u                                                 ɪ tʀust u so mucʜ.                                "Aaj dost dost ka ʟovɪɴɢ daʏ ʜaɪ" ʏe messaɢe apɴe sweet dosto ko seɴd kaʀo mujʜe bhi kaʀɴa aɢaʀ dost samajtaʏ ʜo to!. Love u ----------------------------------------- ज़िन्दगी बहुत छोटी है... इसे किस...

Dirty Hindi Joke: Gahne Aate Hai Bahen

एक औरत रसोईघर में रात का खाना बना रही थी, तभी उसकी छोटी बहन अन्दर आती है! आते ही बहन ने पूछा दीदी , बच्चे कहाँ से आते हैं? दीदी ने कुछ पल सोचा और फिर कहा देखो , औरत और मर्द में प्यार ह...

Cheap Hindi Adult WhatsApp Jokes Collection 01 August 2017

जो बंदा बुखार में भी मुठ मार सकता है...... उस भोसडीके का कोई बाल भी बांका नही कर सकता।। ----------------------------------------------------------------------- टीचर :- लड़कियाँ कब बड़ी होती हैं ...? पप्पू :-  जब वो ब्रा पहनने लगती हैँ...! टीचर:- सही बोल...