दाम्पत्य गुदगुदी-
शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी पुलकित होकर बोली:
"आप बिलकुल भी नहीं बदले। वैसे के वैसे ही भोले-भाले, वैसे ही शांत, एकदम पहले जैसे ही हैं।"
पति भी भावुक होकर बोल उठा:-
"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।।"
(पति का इलाज़ चल रहा है।)
🙊
------------------------------------------------------
*विवाह क्या है ?*
• *" विवाह "* एक ऐसा गठबंधन है - जिसमें दो व्यक्ति मिलकर , उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही .!! 😜😜
• *विवाह ..;* वह खूबसूरत जंगल हैं ... जहॉ ... " बहादुर शेरो " का शिकार ... हिरणियॉ करती है .!! 😜😜
• *शादी मतलब ...* अजी सुनते हो , से लेकर ... बहरे हो गए हो क्या ..... ????? तक का सफर .!! 😊😊
• *शादी मतलब ...* तेरे जैसा कोई नहीं ... से लेकर ... तेरे जैसे बहुत देखे हैं ... तक का सफर .!! 😊😊
• *शादी मतलब ...* आप रहने दीजिए ... से लेकर ... मेहरबानी करके , आप तो रहने ही दो ... तक का सफर ... 😊😊
• *शादी मतलब ...* कहाँ गई थी जान ... से लेकर ... कहाँ मर गई थीं ... तक का सफर ... 😊😊
• *शादी मतलब ...* आप मुझे नसीब से मिले हो ... से लेकर ... नसीब फूटे थे , जो तुम मिले ... तक का सफर ... 😊😊
• शादीशुदा जिंदगी *कश्मीर* जैसी है❗
खूबसूरत तो है ., परंतु *आतंक* बहुत है ‼
😝😝😝😆😆😆😅😅😅
------------------------------------------------------
*किसी पर गुस्सा करने से पहले सोचें---*
*1-अगर सामने वाला आपका जुनियर है तो 1 से 10 गिनने के बाद गुस्सा करें।*
*2-अगर वह आपकी बराबरी का है तो 1 से 30 गिनने के बाद गुस्सा करें ।*
*3-अगर वह आपका सीनियर है तो 1 से 100 गिनने के बाद गुस्सा करें ।*
*4-अगर वह आपकी पत्नी है तो गिनते ही रहें ।*😜🤣
------------------------------------------------------
घरवालियों का style भी अलग है,,,,👩
सीधा बेवक़ूफ नहीं बोलती...🤓
कहती हैं...
*ये तो सीधे सादे है, इनको दुनियादारी का कुछ पता नही...!!*
😂😂😂🤪