पति: देखो, बाहर बारिश हो रही है।⛈
पत्नी: सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है।
प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है,
इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं।
पति: hmmm..
पत्नी: और हाँ , अब ये मत कह देना की चलो एक गिलास और आइस दे देना ,
अब बच्चे बडे हो गये है , ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा
.
.
.
.
.
.
(पति कि तरफ गौर से देखते हुए वो थोडा रुक गयी........और बोली)
पत्नी: सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है।
प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है,
इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं।
पति: hmmm..
पत्नी: और हाँ , अब ये मत कह देना की चलो एक गिलास और आइस दे देना ,
अब बच्चे बडे हो गये है , ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा
.
.
.
.
.
.
(पति कि तरफ गौर से देखते हुए वो थोडा रुक गयी........और बोली)
मेरी तरफ तो देखना भी मत,
मेरी कमर मे वैसे ही दर्द हो रहा है
मेरी कमर मे वैसे ही दर्द हो रहा है
-----------------------------------------------------------
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
-----------------------------------------------------------
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे藍藍藍藍藍
-----------------------------------------------------------
एक बिलकुल काले आदमी ने
बेहतरीन सफ़ेद कुरता पायजामा पहना फिर पत्नी से पूछा
क्यों
मैं कैसा लग रहा हूँ
-----------------------------------------------------------
एक बिलकुल काले आदमी ने
बेहतरीन सफ़ेद कुरता पायजामा पहना फिर पत्नी से पूछा
क्यों
मैं कैसा लग रहा हूँ
पत्नी का जवाब सुनते ही
उसके होश उड़ गए
बोली
ऐसा लग रहा है
जैसे
बताशे में चींटा घुस गया हो —
उसके होश उड़ गए
बोली
ऐसा लग रहा है
जैसे
बताशे में चींटा घुस गया हो —