सेठ के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी-
सब कुछ देखने के बाद इनकम टैक्स अधिकारी बोला- सेठ जी सब कुछ ठीक है, लेकिन आप ने एक 'कुत्ता जलेबी' खाता बनाया है, जिसमे आपने 5 लाख रुपये से अधिक खर्च किये हैं। इसका ब्योरा देना होगा।
सेठ बोला- भाया मेरे पास तो कोई कागज पत्तर न है।
तब अधिकारी ने कहा- ठीक है, मामला रफा-दफा कर लेते हैं। आप 10 हजार दे दो।
सेठ ने मुनीम को आवाज देकर कहा- मुनीम जी, इनको रुपये दे दो और खाते में लिख देना की कुत्तों को 10 हजार की जलेबी और खिलाई।