कोई चेहरे का दीवाना, कोई इख्लाक् का तालिब् !!
अदाएं पीछा करवाती हैं, मौहब्बत कौन करता है ।
-----------------------------------------------
फ़िर कहां हिसाब रहता है ???
इश्क़ जब बेहिसाब हो जाए !!!
❤️
-----------------------------------------------
ए जिंदगी तेरे हर हालात में ढलने लगा हूँ,
मैं अब धीरे धीरे संभलने लगा हूँ...!
-----------------------------------------------
बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत ही देर तक परखा,
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है.!!
-----------------------------------------------
वफा की लाज में मना लेते तो अच्छा था !!
माना के जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती है !!