एक बूढ़ा आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला, 'डॉक्टर साहब मेरी बीवी को ढंग से सुनाई नहीं देता। कोई दवा बताइए न।' डॉक्टर ने सलाह दी कि वह पहले पता लगाए कि उसकी पत्नी की यह समस्या कितनी गंभीर है। डॉक्टर ने कहा, 'आप अपनी पत्नी से एक निश्चित दूरी पर खड़े होइए और उनसे कोई सवाल कीजिए। फिर धीरे-धीरे करीब आते जाइए और सवाल दोहराते जाइए, जब तक कि वह जवाब न दे। फिर देखिए कितने पास आने पर उसे सवाल सुनाई देता है और वह कब आपको जवाब देती है।' बूढ़ा आदमी खुश होता है कि आखिरकार उसे कोई उपाय तो मिला। वह घर पहुंचा तो देखा उसकी बीवी खाना बना रही है। उसने 15 फीट दूर खड़े होकर बीवी से पूछा, 'अरे सुनो, आज खाने में क्या बना रही हो?' उसे कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने यही बात 10 फीट दूर खड़े होकर पूछी। फिर भी कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार उसने बीवी से 5 फीट दूर खड़े होकर पूछा, 'अरे खाने में क्या बना रही हो?' बीवी ने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं चौथी बार बता रही हूं, खिचड़ी!'
Best Collection of Funny, naughty, dirty, Jokes, WhatsApp messages collection in Hindi and English.